पत्रकारों के लिए पाकिस्तान खतरनाक जगह है. यहाँ बेबाकी से पत्रकारिता करना बेहद कठिन काम है. रिपोर्टर्स विदआउट बॉडर्स के अनुसार पाकिस्तान में पिछले साल कुल 10 पत्रकार मारे गए. इसी संस्था की रिपोर्ट में पाकिस्तान के दक्षिण बलूचिस्तान इलाके के खुजदार जिले को 10 सबसे ज्यादा खतरनाक स्थानों में से एक माना गया है.
लेकिन इतने खतरनाक हालात के बावजूद पाकिस्तान के कुछ ऐसे पत्रकार हैं जिनके अंदर पत्रकारिता का जज्बा अब भी जिंदा है. यह जज्बा हाल ही एक लाईव कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर पूरे पाकिस्तान ने देखा. पाकिस्तान के मशहूर टीवी एंकर जावेद चौधेरी ने टीवी पर पाकिस्तानी हुक्मरानों को जमकर खरी - खोटी सुनाई और पाकिस्तानी हुक्मरानों को भिखारी तक कह डाला.
दरअसल पिछले साल नाटो हमले में मारे गए सैनिकों की मौत से टीवी एंकर जावेद चौधेरी खफा थे और इसके लिए पाकिस्तानी नेताओं को जिम्मेदार मानते हुए उन्होंने टीवी पर लाइव ही सारी कसर निकाल दी. साथ ही भारत से सीख लेने की सलाह तक दे डाली. जावेद की बेबाकी की आप भी इस वीडियो में देखें.
0 comments:
Post a Comment