Social Icons

Friday, 7 September 2012

हुवैई दिवाली तक लांच करेगा तीन नए आइसीएस फोन


Huwaei to launch three new ICS phones by Diwali
वैई दिवाली तक लांच करेगा तीन नए आइसीएस फोनहुवैई दिवाली तक लांच करेगा तीन नए आइसीएस फोन

ये फोन जिनमें हुवैई एसेंड जी330, एसेंड जी600 और एसेंड वाई201 प्रो शामिल हैं।
हुवैई ने जर्मनी के बर्लिन शहर में चल रहे आईएफए समारोह के दौरान तीन नए फोनों पर से पर्दा उठाया। ये फोन जिनमें हुवैई एसेंड जी330, एसेंड जी600 और एसेंड वाई201 प्रो शामिल हैं।
तीनों फोन एंड्रॉयड 4.0 आईसीएस पर चलते हैं और बिल्कुल नए इंटरफेस के साथ आएगा, जिसका नाम हुवैई ने इमोशन रखा है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह हुवैई स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को स्थापित करने में महत्ती भूमिका निभाएगा।
हुवैई के अनुसार, डिवाइस बाजार में इस साल अक्टूबर तक आएगा इसलिए यह आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि हैंडसेट्स इस साल की दिवाली तक बाजार में पहुंच जाएगा।
हालांकि वाई 201 एंट्री लेवल का डिवाइस होगा। जी सीरीज मिड लेवल के स्मार्टफोन होंगे, जिनकी कीमत 12,000 रुपये से 18,000 के बीच होगी।
इन तीनों के अलावा, हुवैई ने पहले से ही भारत में इस दिवाली के दौरान एसेंड पी1 एस और डी क्वाड को लांच करने की पंक्ति में रखा है जिसकी पहले ही खबर दी है।
एसेंड जी330
एसेंड जी330 एंड्रॉयड 4.0 आइस क्रीम सैंडविच (आईसीएस) पर चलता है और इसमें 480 X 800 टचस्क्त्रीन के साथ 4 इंची डब्ल्यूवीजीए स्क्त्रीन है। इसमें 512 एमबी की रैम, 1 गीगाहर्ट्ज का डुअल-कोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल का कैमरा, एक 1500 एमएएच की बैटरी और 4 जीबी का आंतरिक स्टोरेज भी है।
एसेंड जी6000
एसेंड जी6000 एंड्रॉयड 4.0 आईसीएस पर चलता है। इसमें 4.5 इंची एलसीडी आईपीएस एचडी स्क्रीन और 1.2 गीगाहर्ट्ज का डुअल-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर लगा है। इसमें 1930 एमएएच की बैटरी, 4 जीबी का आंतरिक स्टोरेज जो कि 32 जीबी तक बढ़ सकता है औप एनएफसी डीएलएनए टेक्नोलॉजी लगी है
एसेंड वाई201
एसेंड वाई201 प्रो में 800 एमएएच का प्रोसेसर, 512 एमबी की रैम, 4 जीबी की ऑनबोर्ड मेमोरी, एचवीजीए रेजोल्यूशन के साथ 3.5 इंची डिसप्ले, 1400 एमएएच की बैटरी और 3.2 एमपी का कैमरा लगा है।

0 comments:

Post a Comment